विघटित मार्केटिंग यार्ड प्रांगण में विधायक मंचन केशरी ने रखा 79.54 करोड़ की लागत से बनने वाली उन्मुखीकरण कार्य का आधार शिलाकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया सासंद प्रदीप कुमार सिंह रहें मौजूद
फारबिसगंज ।अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज में रविवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) परिसर में 79 करोड़ 54 लाख 24 हजार रूपये की लागत से उन्मुखीकरण कार्य का मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह और स्थानीय भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के द्वारा आधारशिला रखा गया।
मार्केटिंग यार्ड परिसर में आयोजित समारोह में सांसद, विधायक के अलावे नगर निकाय के जनप्रतिनिधि और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष रजत कुमार सिंह ने किया।
बता दें कि 79 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से प्रशासकीय भवन, एक कमरे वाला पांच गेस्ट हाउस, फैमिली के रहने के लिए सूट रूम, निबंधन कार्यालय,40 दुकानों से युक्त तीन रिटेल शॉप अर्थात 120 दुकान, कैम्पस का डेवलपमेंट,
दोनों साइड से नाला के साथ 8 मीटर चौड़ा सड़क, श्मसान घाट के पास से प्रवेश द्वार के पास 15 मीटर चौड़ा सड़क, कैंटीन, 6 मीटर चौड़ा ट्रक का ले बाय, शौचालय, रेस्ट हाउस, बैंक, एटीएम, आलू प्याज का अलग अलग स्टॉक यार्ड, दो ऊंची प्लेटफार्म का निर्माण कार्य किया जाना है।
निर्माण के बाद फारबिसगंज का कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर किसानों और कारोबारियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।विदित हो कि फारबिसगंज शुरू से मुख्य मंडी रहा है।चहारदीवारी का काम फेज वन में किया गया और फेज टू में यह काम दो साल के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वहीं मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने बताया कि मार्केटिंग यार्ड परिसर को विकसित करने के लिए ब्लू प्रिंट को हैदराबाद में तैयार कराया गया। फल, सब्जी, मछली सहित अन्य बाजार यहां विकसित होगा और किसानों को इसका समुचित लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं और डबल इंजन वाली सरकार में विकास के कई नए आयाम स्थापित किए जायेंगे।