वाहनों को गढ्ढे व जमाव से बचाने को लेकर लोगों ने अपनाया नयाब तरीका
-प्रतिदिन गड्ढे व जल जमाव में फंसते थे छोटे से बड़े वाहन, स्थानीय जनप्रतिनिधि मौन
डुमरांव. स्थानीय स्टेशन रोड में असंख्य गढ्ढे होने व उसमें जल जमाव से आवागमन करने वाले वाहन सहित पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना. सबसे अधिक परेशानी लंगटु महादेव मंदिर से रेलवे स्टेशन तक जर्जर सड़कों से आवगमन में बड़े से छोटे वाहनों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है.
शनिवार को राज हाई स्कूल खेल मैदान गेट के बाहर रेमंड शोरूम के सामने सड़क में गड्ढा बन जाने से पिकअप फंस गया, जिससे अन्य वाहनों को हवा का मन परेशानी का सामना करना पड़ा. रविवार को अहले सुबह ई-रिक्शा सहित एक अन्य वाहन फस गई.
काफी मशक्कत के बाद दोनों वाहने निकली. स्थानीय लोगों ने गड्ढे में जल जमाव से बचाव को लेकर नयाब तरीका निकाला, जल जमाव व गढ्ढे के चारों ओर शौचालय का टूटा पौदान रख दिया.
ताकि आगे से कोई गढ्ढे व जल जमाव में न फंसे. इसके आगे रेलवे स्टेशन तक विभिन्न जगहों पर जल जमाव, गढ्ढे व किचड़ युक्त सड़क से लोग गुजरने को विवश हैं. अक्सर बाइक चालक व ई रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं.
लंगटु महादेव मंदिर से सफाखाना रोड मोड़ तक सड़क जर्जर होने से पैदल चलने वाले को भी परेशानी होती, वाहनों की कौन बात करें. बारिश होने से यह सड़क की हालत और बदतर हो गई है. जर्जर सड़क व जल जमाव को लेकर स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधि मौन है.
बताते चलें की शहर के मुख्य सड़क से लेकर नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों सड़क बदहाल है. जिसका स्थानीय लोग को हवा का मन में दिन हो या रात परेशानी होती है.