
बक्सर में हुई वामन चेतना मंच की अहम बैठक, रथयात्रा आयोजन को लेकर हुआ गहन विमर्श
बक्सर। भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में आगामी वामन द्वादशी पर्व को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी सिलसिले में शहर के चरित्रवन स्थित शिक्षक कॉलोनी में मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष अभिषेक ओझा ने की। बैठक में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जबकि संचालन संजय ओझा और प्रमोद चौबे ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 4 सितंबर को आयोजित होने वाली भगवान वामन रथयात्रा की रूपरेखा तय करना और विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियाँ सौंपना रहा। इसी क्रम में सर्वसम्मति से आनंद पांडेय उर्फ रिंकु पांडेय को रथयात्रा कार्यक्रम का प्रमुख मनोनीत किया गया। उनके नेतृत्व में रथयात्रा के सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रथयात्रा की शुरुआत रामरेखा घाट स्थित प्राचीन रामेश्वरनाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना के साथ की जाएगी। रथ नगर भ्रमण करता हुआ सोमेश्वर स्थान स्थित भगवान वामनेश्वर धाम पहुंचेगा, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस पावन अवसर पर रात्रि में भजन-कीर्तन का भी आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से भी भजन मंडलियाँ आमंत्रित की जाएंगी।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि वामन द्वादशी पर गंगा स्नान हेतु हजारों श्रद्धालु बक्सर पहुंचते हैं, ऐसे में शहर की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा और जलपान की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही भगवान वामन की नगरी बक्सर को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग सरकार से करने का निर्णय भी लिया गया।
संपर्क अभियान को गति देने और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को रथयात्रा में शामिल करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। सोशल मीडिया और जनसंपर्क के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य भी जोरों पर है।
बैठक में दयानंद उपाध्याय, धनंजय मिश्र, सरोज तिवारी, प्रकाश पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, अखिलेश पांडेय, राकेश दुबे, अवधेश चौबे, कमलाकर ओझा, संतोष पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने भगवान वामन की रथयात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने का संकल्प लिया।