लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर संवरने लगा पोखरा व तालाब, जूड़े सड़क होगें दुरूस्त
डुमरांव. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के पोखरा व तालाबों को साफ-सफाई के साथ चारों तरफ समतल व पानी की सफाई कार्य शुरू हो गया है. सोमवार को टेªनिग स्कूल, छठिया पोखरा सहित अन्य पोखरा व तालाबोें की साफ-सफाई करते मजदूर दिखें.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने बताया कि छठ पर्व पर पोखरा व तालाबों की साफ-सफाई के साथ आसपास चकाचक दिखेगें. वहीं दीपावली पर्व पर लगभग बिजली के पोल पर सभी लाइटें जलेंगे.
ताकि गली-मुहल्लें रौशन हो. इसके लिए नगर परिषद प्रशासन तत्पर है. लगातार पोखरा व तालाबों को निरीक्षण जारी है. ताकि छठव्रतियों के लिए घाट को बेहतर बनाया जा सके. चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि छठ घाट पर जाने वाले जर्जर सड़क मरम्मत करने का प्रयास रहेगा.
ताकि व्रतियों को आवागमन में परेशानी न हो. नगर परिषद क्षेत्र में दीपवाली व छठ पर्व पर बेहतर साफ-सफाई के साथ गली-मुहल्लों के साथ मुख्य मार्ग रौशन रहें. इसके लिए कार्य तेजी से चल रहा है.