लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाकपा-माले का पंचायत सम्मेलनों का दौर शुरू-कसिया पंचायत का सम्मेलन संपन्न
सभी प्रखंडों में होंगे पंचायत सम्मेलन
डुमरांव. भाकपा-माले के कसियां पंचायत का दूसरा लोकल सम्मेलन ग्राम रजडीहां में संपन्न हुआ. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाकपा-माले में पंचायतों का सम्मेलन का दौर शुरू हुआ है. इसी के तहत डुमरांव के कसियां पंचायत में सैकड़ों कार्यकर्ताओं, पार्टी सदस्य की उपस्थिति में सम्मेलन हुआ.
सम्मेलन का उद्घाटन डुमरांव के प्रखंड सचिव सुकर राम और मुख्य वक्ता विधायक अजीत कुमार सिंह रहें. इसके अलावा माले के वरिष्ठ नेता कन्हैया पासवान, ललन राम, वीर उपाध्याय, महिला नेत्री पूजा कुमारी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया.
सम्मेलन के पूर्व पर्यवेक्षक कन्हैया पासवान ने यह जांच किया कि उस पंचायत में पार्टी की पूर्ण सदस्यता 50, माले के अन्य जनसंगठन की सदस्यता 500, चुनाव बूथों के आधार पर बनें दस सदस्यीय ब्रांच और पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध की गारंटी की गई है.
इस जांच के पूरा होने के बाद ही सम्मेलन को इजाजत दी गई. सम्मेलन में शिवजी राजभर ने साल भर के कामकाज की रिपोर्ट रखी. सम्मेलन ने यह लक्ष्य लिया कि संविधान और धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को बचाने के लिए 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी मनाया जाएगा.
26 जनवरी को संविधान दिवस पर प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा और गांधी की शहादत दिवस पर बक्सर में होनेवाली सभा में बड़ी संख्या में कसिया से भी लोग शामिल होंगे.