लेवाड़ में पोता ने किया था अपने दादा का निर्मम हत्या, एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता के दौरान किया खुलासा
जप्त किए गए वादी के पीला रंग के गमछा तथा अन्य सामग्री की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने सामने आई संलिप्तता
डुमरांव. अगस्त माह में हुए कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढ़काईच लेवाड में चोरी व वृद्ध की हत्या का एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को प्रेेसवार्ता कर खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि अनिकेत ने स्वयं अपने दादा की खाटी केे सड़े पावा से मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने साजिश के तहत स्वयं दादा की हत्या व चोरी होने को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज कराया.
बता दें कि कृष्णाब्रह्म थाना कांड संख्या 507/23 दिनांक 18-8-23 धारा 457/380/302 भा.द.वी. वादी अंकित कुमार यादव, पिता रविंद्र यादव, साकिन बड़का ढकाईच लेवाड़, जिला बक्सर के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध वादी के दलान का बक्सा एवं अलमारी तोड़कर रुपया एवं जेवर चोरी कर लेने तथा वादी के दादा चंद्रमा यादव की हत्या कर देने के आरोप में अंकित किया गया था.
इस कांड के अनुसंधान एफएलएल टीम पटना के द्वारा जप्त किए गए वादी के पीला रंग के गमछा तथा अन्य सामग्री की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तथा गुप्त रूप से पता करने पर वादी की संलिप्त इस कांड में पाई गई. तदोपरांत वादी अनिकेत कुमार यादव को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. इस दरम्यान उनसे पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा स्वयं अपने दादा चंद्रमा यादव की हत्या करने की बात स्वीकार किया गया.
इसके बाद अभियुक्त अनिकेत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जमीन विवाद में पोता ने अपने लगभग 85 वर्षीय दादा की निर्मम हत्या कर दिया. घटना के बाद अभियुक्त द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपना कर बचने का प्रयास किया. लेकिन जांच रिर्पोट व पुलिस की तत्तपरता ने मामले का खुलासा कर दिया. टीम में शामिल प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, अशोक कुमार के अलावे सशस्त्र पुलिस शामिल रहें.