लव कुश सिंह बने ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ (गोप गुट) के महासचिव

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। बिहार राज्य ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ (गोप गुट) का 10 वां राज्य सम्मेलन कामरेड राम सेवक सिंह सभागार कामरेड राम नारायण राय मंच महासंघ (गोप गुट) राज्य कार्यालय अटल पथ पुनाइचक पटना मे काफी हर्सोल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा वाले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने किया।

सम्मेलन में नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलाई (BSNL) के राष्ट्रीय महामंत्री चंदेश्वर सिंह (C Singh) एक्टू के राष्ट्रीय सचिव आर एन ठाकुर, महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद, ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स यूनियन की महासचिव शशि यादव, महासंघ गोप गुट के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा, चंद्र किशोर प्रसाद,

एक्टू के राज्य सचिव रण विजय कुमार, महासंघ गोप गुट के राज्य उपाध्यक्ष मोहम्मद नजमी, राज्य सचिव उमेश कुमार सुमन, गोपाल पासवान, भूपेंद्र कुमार लाल, भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड धीरेंद्र झा, केन्द्रीय कमिटी सदस्य संतोष सहर, कामरेड नवीन, जन कवि कृष्ण कुमार निर्मोही, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सम्मेलन में 27 सदस्ययी राज्य कमेटी का चुनाव किया गया , जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग डुमरांव में कार्यरत लव कुश सिंह को सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया। ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर में कार्यरत प्रेमचंद चक्रवर्ती को राज्य उपाध्यक्ष तथा ओमप्रकाश कुमार को राज्य सचिव की जिम्मेवारी सौंप गई। राज्य कमेटी में बक्सर जिला को बड़ी भागीदारी मिलने पर जिले के कर्मचारीयों/शिक्षकों में काफी खुशी व्याप्त है।

- Advertisement -

बधाईयों का ताता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं । नव नियुक्त महासचिव लवकुश सिंह ने बताया कि सम्मेलन में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, संविदा, मानदेय, आउटसोर्स पर पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित करने, लोकल व्यवस्था के तहत बहाल कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा नियमित करने, लिपिकों को 2400 रुपया का ग्रेड पे देने,

लेखा लिपिक को पद सोपान क्रियान्वित कर पदोन्नति देने, नक्शा संवर्ग के कर्मियों को भी पदोन्नति देने, कार्यभारित से नियमित हुए कर्मियों को फुल पेंशन देने, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को मैट्रिक स्तर पर पदोन्नति देने, संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों की सेवा स्थाई करने, अनायास स्थानांतरण पर रोक लगाने, स्थानांतरित सभी कर्मियों को यात्रा भत्ता देने सहित अन्य मांगे सरकार से की गई ।

सम्मेलन में राज्य भर के 400 प्रतिनिधि प्रेषक उपस्थित थे। लव कुश सिंह ने बताया कि संघ द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें सौंप गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करेंगे। लवकुश सिंह को बधाई देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सचिव मोहम्मद नसीम अहमद,

चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद जाकिर हुसैन, दीपक कुमार रजक, सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन के सचिव श्री उमाशंकर मिश्र, मनलाल यादव, धर्मेंद्र कुमार चंचल, टुनटुन सिंह, मोहम्मद साजीर हुसैन, रामनाथ दुबे, मोहन राय, सुरेश सिंह, रंजीत कुमार, रामचंद्र रजक, अजय कुमार श्रीवास्तव, रमेश राम, उपेंद्र यादव मुख्य रूप से शामिल हैं।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें