लखनऊ को पराजित कर कोलकता फाइनल में, हरियाणा से होगा आज मुकाबला
डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल खेल मैदान में शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल बी का सेमी फाइनल मैंच कोलकाता बनाम लखनऊ के बीच हुआ. टास संजय तिवारी द्वारा किया गया. टास लखनऊ ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच के उद्घाटनकर्ता जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर और प्रदीप जयसवाल रहें. मैच शुरु होने से पूर्व मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
लखनऊ पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 21 ओवर में 118 पर ऑल आउट हो गई. लखनऊ की तरफ से अमीर ने 38 और गोलू ने 33 रन की पारी खेली. शेष कोई भी बल्लेबाजी दहाई का भी अंक नहीं छू सका. कोलकाता की तरफ से रबाडा, दिव्य प्रकाश और स्पर्श ने दो-दो विकेट लेने में सफल हुए. वहीं 118 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 14वें ओवर में ही 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.
कोलकाता की तरफ से पुनीत यादव 31, दिव्य प्रकाश 36 और कौशल सिंह 22 रन बनाया. दिव्य प्रकाश ने 19 बाल पर 36 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल रहें. लखनऊ की तरफ से सुमित, संदीप, राहुल, अमीर ने एक-एक विकेट लिया. मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिव्य प्रकाश को कांत गारमेंट्स के विवेक कांत और भगवान जी वर्मा द्वारा दिया गया, जिसने दो विकेट लेने के साथ धुंआधार 36 रन बनाए.
मैच में वेद प्रकाश, मोतीहारी और निरंजन प्रसाद, बक्सर ने अंपायर की भूमिका निभाई. स्कोरर के रूप में अक्षय मिश्रा, चेतन कुमार और सतीश जायसवाल उपस्थित रहें. मैच के दौरान मि. मनोज और अजितेश कुमार ने कमेंट्री की. बताते चलंे कि 23 दिसंबर शनिवार को फाइनल मैच कोलकाता और हरियाणा के बीच होगा. मैच के दौरान बल्लेबाज द्वारा छक्के मारने के दौरान फिल्ड से बाहर तीन लोगों ने कैच पकड़ा, जिन्हें नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.
हजारों दर्शक उपस्थित रहें. मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का लगातार उत्साहवर्द्धन किया. मौके पर आयोजक मंडल के नागेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, सर्वेेश पांडेय, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, राजेश मिश्रा, प्रिंस पियुष, अश्वनी चौबे, अभिषेक, हिमांशु, जितेश, श्रेयांश शर्मा, तेजस त्रिपाठी, सहित इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी उपस्थित रहें.