बिहाररोहतास

रोहतास में एनएच पर खड़े ट्रक से टकराई बस, 3 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

राजस्थान से पिंडदान के लिए गया जा रहे थे सभी ; कल कैमूर में भी एनएच पर खड़े कंटेनर में बस के टकराने से 3 लोगों की हुई थी मौत

रोहतास। जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में एनएच पर सोमवार एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि सभी यात्री राजस्थान के झालावड़ जिले के कोटडा के रहने वाले है और पिंडदान के लिए गया जा रहे थे। बस ड्राइवर को झपकी आने से ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस ट्रक में पीछे से फंस गई।

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घायलों को सासाराम अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्रेन को बुलाकर बस को ट्रक से निकाला।

मृतकों की पहचान 61 वर्षीय बालू सिंह, 50 वर्षीय नरेंद्र सिंह और 52 वर्षीय गोरधन सिंह के रूप में हुई हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जाते हैं। जबकि घायलों में जालम सिंह, नुम्मू कुंअर, बगावत कुंअर, फतेह सिंह, नारायण सिंह, ब्रजराज सिंह, नेपाल सिंह, राजेंद्र सिंह और कई लोग शामिल हैं।

बता दें कि बीते दिन कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहुली आईटीआई के समीप भी एनएच पर खड़े एक कंटेनर में बस ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बस के सहचालक और पंडा सहित तीन लोगों की मौत हुई थी। सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे, जो गया से पिंडदान कर घर लौट रहे थे।

साभार : फेसबुक पेज – Rohtas district

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *