रोटरी तथागत पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संतुलन को लेकर बढ़ाएं अपने हाथ, सिग्नेचर प्रोजेक्ट के तहत चलो गांव चलें की महिम तेज
बिहार शरीफ/ अविनाश पांडेय। पर्यावरण की रक्षा हर एक मनुष्य का कर्तव्य है। इसके लिए स्वास्थ्य का उत्तम होना भी काफी लाजिम है। कुछ ऐसे ही सकारात्मक सोच के साथ रोटरी तथागत ने अपने हाथ बढ़ाए हैं। रोटरी तथागत सिग्नेचर प्रोजेक्ट के तहत चलो गांव चले की मुहिम तेज कर दी है।
रोटरी तथागत का यह प्रोजेक्ट मानव जीवन को नहीं रहा प्रदान कर रहा है। इसी प्रोजेक्ट के तहत रोटरी तथागत की टीम बिहार के गया जिले के सिमरौर प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर पर्यावरण की रक्षा को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण की महत्ता की जानकारी दी। विद्यार्थियों के बीच 100 पौधे निशुल्क बांटे गए।
विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वह अपने क्षेत्र में पौधा रोपण को बढ़ावा देकर पर्यावरण को संतुलित रख सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य से संबंध बेहतर जानकारी भी वहां उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को दी गई। टीम सदस्यों द्वारा विद्यालय में एक शिविर लगाकर ब्लड प्रेशर एवं शुगर टेस्ट भी किया गया।
मौके पर उपस्थित शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर इंद्रजीत कुमार ने अपने संबोधन में पर्यावरण की रक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित कई अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर हमारा पर्यावरण बेहतर होगा तो इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ेगा। ऐसे में हम लोगों को चाहिए कि पर्यावरण की रक्षा करके इस धरती को हरा-भरा बनाए रखें।
इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद, जोसेफ सर, अरुण वर्मा, डॉ सुनील कुमार, डीआर दीनानाथ वर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि शुरू से ही रोटरी तथागत समाज कल्याण के कार्यों से जुड़ा रहा है।