रोटरी जगदीश आई हास्पिटल में स्कूली बच्चों के आंखो का हुआ जांच
डुमरांव. रोटरी विश्व में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. समाज से जो ग्रहण करते है, उससे दुगुनी मात्रा से अधिक सेवा के रूप में लौटाते है. उक्त बाते बुधवार को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 के गर्वनर से. विपिनचचान ने रोटरी जगदीश आई हास्पीटल में ग्लोबल ग्रांट के तहत मिले उपकरणों एवं स्कूली बच्चों के आंखो के मुफ्त जांच शिविर का उद्घाटन के दौरान कहीं.
उन्होंने रोटरी जगदीश आई अस्पताल का निरीक्षण कर इसके कार्यों की सराहना की और कहां कि वें हरसंभव सहायता करेंगे. सभा को संबोधित करते रोटरी जगदीश आई हास्पिटल के चेयरमैन प्रदीप जायसवाल ने कहां कि जिले से अंधापन मिटाने के लिए कृत संकल्पित है.
अस्पताल में मुफ्त मोतियाबिंद शिविर आयोजित कर दस हजार से अधिक लोगों का सेवा कर चुके है. रोटरी क्लब के जोन चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने कहां कि अस्पताल के शुभारम्भ से अब तक किए कार्यो पर प्रकाश डाला.
सहायक जिलापाल सौरभ तिवारी ने अस्पताल के कार्यों की सराहना की. रोटरी बक्सर के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, सचिव मनोज वर्मा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा दिलशाद ने अस्पताल को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. अस्पताल प्रबंधन ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया.
मौके पर जिला पाल ने अस्पताल चेयरमैन प्रदीप जायसवाल, मोहन गुप्ता, अजीत कुमार, प्रबंधक अजीत जायसवाल, जयशंकर प्रसाद, पूना उपाध्याय, निशा कुमारी, काजल कुमारी को बुके देकर उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया. मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय सर्राफ, मोहन गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह उपस्थित थे.