रोटरी जगदीश आई हास्पिटल में नि: शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन जांच शिविर में 60 व्यक्तियों का हुआ चयन
डुमरांव. स्व. जगदीश प्रसाद के स्मृति में सोमवार को रोटरी जगदीश आई हास्पिटल मे गरीब-गुरबो के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे 60 व्यक्तियों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया.
रोटरी बक्सर और जेपी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह अस्पताल नेत्रहीनों को नेत्र ज्योति प्रदान कर पुण्य का कार्य कर रहा है. स्व. जगदीश प्रसाद जी को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अस्पताल के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मैं इस सामाजिक कार्यों में हमेशा मदद के लिए तैयार हुं.
चेयरमैन प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पिछ्ले 2016 से अब तक नव वर्षों में अस्पताल हजारों व्यक्तियों को नि: शुल्क नेत्र ज्योति प्रदान किया है. अस्पताल प्रत्येक सप्ताह नि: शुल्क जांच और आपरेशन कर रहा है. रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने क्लब द्वारा किये जा रहें समाजिक कार्यों का उल्लेख कर बताया कि इस वर्ष नेत्र शिविर आयोजित कर एक हजार व्यक्तियों के ऑपरेशन का लक्ष्य है.
संचालन मोहन जी गुप्ता ने किया. मौके पर रोटरी बक्सर के पूर्व अध्यक्ष टी एन चौबे, अमरीश पाठक, राकेश सोनी अजीत जायसवाल डॉ अजीत कुमार, विंध्याचल ओझा आदि उपस्थित थे.