डुमरांवबक्सरबिहार

रोजगार मेला आयोजित, 300 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रथम चरण में चयनित

डुमरांव। अयानत कुशल युवा कार्यक्रम के तत्वावधान में डुमरांव स्थित अतिथि गृह में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन डीएसएम उत्पल कुमार, अयानत के सचिव मनोरंजन कुमार, श्रद्धा आश्रम के संचालक रवि रंजन एवं अगस्त उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्र के लगभग 650 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस रोजगार मेले में बिहार की प्रमुख नर्सिंग एवं बीमा कंपनियों जैसे अदिति हेल्थ केयर, एमआर हेल्थ केयर, 2050 हेल्थ केयर (पटना), स्टार इंश्योरेंस कंपनी (पटना) और बक्सर की अन्य कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने मेले में आए युवाओं में से 300 से अधिक प्रतिभागियों को पहले चरण में चयनित किया और उन्हें मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान कर प्रोत्साहित किया। चयनित छात्र-छात्राओं ने इस पहल की सराहना की और इसे अपने भविष्य के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

अयानत संस्था के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि संस्था का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है। साथ ही उन्होंने चयनित युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन सूरज कुमार एवं नारायण कुमार ने कुशलता से किया। कार्यक्रम की सफलता में अयानत संस्थान के सदस्यों सुधा तिवारी, अभिनय मिश्रा, राधा कुमारी, साक्षी कुमारी, गोविंद केसरी, नसरुद्दीन अंसारी एवं ललन पाठक का विशेष योगदान रहा। सभी सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस रोजगार मेले ने डुमरांव के युवाओं को एक नई दिशा देने का कार्य किया है और यह पहल आने वाले समय में और अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *