अररियाबिहार

राहुल गांधी ने मां खड्गेश्वरी महाकाली का किया आरती व बाबा खड़गेश्वरनाथ पर जलाभिषेक कर किया देश की सुख समृद्धि की कामना

नानू बाबा ने मां खड्गेश्वरी का तस्वीर व मन्दिर इतिहास की पुस्तक राहुल गांधी को दिया भेंट

राहुल गांधी ने नानू बाबा से जाना मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर का इतिहास

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सोमवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर अररिया राहुल गांधी पहुंचें। जहां राहुल गांधी ने मां खड्गेश्वरी महाकाली का आरती व बाबा खड्गेश्वरनाथ पर जलाभिषेक कर देश की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का जयकारा लगाया गया।

मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के द्वारा राहुल गांधी को चुनरी व माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। वहीं राहुल गांधी के द्वारा सबसे पहले मां खड्गेश्वरी पर पुष्प व चुनरी चढ़ाया गया।इसके बाद मां खड्गेश्वरी का आरती किया गया।

वही बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक किया गया। जबकि मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू बाबा के द्वारा मां खड्गेश्वरी का तस्वीर व हेमंत कुमार हीरा के द्वारा लिखित मां खड्गेश्वरी की पुस्तक राहुल गांधी को भेंट स्वरूप दिया गया।

जहां राहुल गांधी के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। सोमवार की सुबह से ही काली मंदिर में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी गण मौजूद थे।राहुल गांधी की आगमन को लेकर आम भक्तों की आवाजाही रोक दिया गया था। जिससे कि राहुल गांधी को पूजा -अर्चना करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

वही काली मंदिर के दर्जनों सदस्यगण पूर्व से ही पूर्व तैयारी कर लिया गया था। मां खड्गेश्वरी के साध नानू बाबा ने बताया कि सोमवार को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर पहुंचे।

इस दौरान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर देश की सुख समृद्धि की कामना किए। राहुल गांधी के द्वारा मंदिर का इतिहास भी जाना गया। मंदिर का इतिहास जानकर काफी प्रसन्न हुए। मौके पर हेमंत कुमार हीरा, शंकर माली, रामजिनिस पासवान,रोशन दुबे, गुड्डू सिंह, विकास सिंह,विनय झा, अभिषेक बच्चन,अजय कुमार, संतोष झा, राजू पासवान, बिरू, चंदन देवी,रेशमी कुमारी, अन्नु रानी समेत दर्जनों कार्यकर्ता काफी सक्रिय थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *