
बक्सर। बदायूं में संत पाल सिंह राठौर की दशम पुण्यतिथि पर 26 राज्यों के 151 शिक्षक और 51 समाज सेवियों को “राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया। 102 वर्षीय शिक्षक सीपी सक्सेना ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, पंजाब समेत कई प्रांतों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें बिहार से हमारे बक्सर जिला के निवासी दुर्गमांगे उपाध्याय जो प्राथमिक विद्यालय विट्ठलपुर बक्सर में पदस्थापित हैं। जिन्हें राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित होकर हमारे बक्सर जिला का नाम रोशन करने वाले शिक्षक दुर्गमंगे उपाध्याय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के बल पर सम्मान प्राप्त किया। अपने बक्सर जिला व डुमरांव के नाम रोशन करने वाले उपाध्याय जी को बधाई देते का तांता लगा रहा। जिसमें शिक्षक तबरेज आलम ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि आप जैसे शिक्षकों से हमारे पूरे शाहाबाद का नाम रोशन हुआ। बधाई देने वालों में इंद्रेश कुमार मिश्र, रवि रंजन भारती, शालिग्राम दुबे, श्वेतांश कुमार, फतेह बहादुर सिंह, अनवर अली, पूजा कुमारी,उषा रश्मि आदि ने बधाई दिया।