रामरेखा घाट पर आज होगा 5 लाख 51 हजार रुद्राक्ष का जलाभिषेक, 11 बजे दिन में दिव्य रुद्राक्ष लेकर गंगा घाट पहुचेंगे संत- महात्मा
राष्ट्र रक्षा समिति के सदस्यों ने किया स्थल का निरीक्षण
बक्सर : कैमूर के मोहनिया में आयोजित रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ क्या निमित्त गंगा में जलाभिषेक के लिए 22 दिसंबर को साधु संतों की टोली 5 लाख 51 हजार दिव्य रुद्राक्ष लेकर बक्सर के रामरेखा घाट पर दिन के 11:00 बजे पहुंचेगी. इसको लेकर राष्ट्र सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा रामरेखा घाट पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया गया.
इस दौरान सदस्यों ने बताया कि 5 लाख 51 हजार रुद्राक्ष को लेकर यज्ञ स्थल मोहनियां से सड़क मार्ग होते हुए पूज्य साध्वी लक्ष्मी माता के साथ साधू संतों की टोली प्रातः 10.30 बजे महर्षि विश्वामित्र की पावन भूमि बक्सर पहुंचेंगी. जिनका मल्लहचकिया ठोरा पुल के समिप गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा. इसके बाद वहाँ से सैकड़ों मोटरसाइकिल जत्थे के साथ आगवानी करते हुए रामरेखा घाट लाया जायेगा. जहाँ नगर के श्रद्धालु उस दिव्य रुद्राक्ष का दर्शन कर सकेंगे.
इस दौरान समिति के सदस्यों ने तमाम श्रद्धालु भक्तों व नगरवासियों से रामरेखा घाट पर प्रातः 11 बजे पहुँच कर दिव्य रूद्राक्ष यात्रा का स्वागत, दर्शन व पूजन करने का भी आग्रह किया गया. स्थल निरीक्षण में राष्ट्र रक्षा समिति के हरिशंकर गुप्ता, रामस्वरूप अग्रवाल, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेश गुप्ता, ईश्वर चंद्र चौधरी, अमलेश सिंह, सहित घाट के प्रमुख पंडा व सदस्य मौजूद थे.