
बक्सर। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार खेल विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के खेल कार्यकम 2024-25 के निर्देशन में बेगूसराय में राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल U-17 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23-09-2024 से 27-09-2024 तक आयोजित किया गया है।
जिसमें राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल U-17 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता की टीम को बेगूसराय के लिए पोशाक देकर रवाना किया गया। जिले के चयनित खिलाड़ी U-17 वॉलीबॉल (बालक) बलराम जी, आर्पित कुमार, सागर कुमार, अभय कुमार, विवेक राज, उज्जैन कुमार, सचिन कुमार यादव, कुंदन यादव, मधुरेन्द्र सिंह, विश्वजीत उपाध्याय, आकर्षण कुमार, अनुराग कुमार गुप्ता एवं टीम प्रभारी के रूप में श्री मोहन सिंह एवं टीम प्रबंधक श्री निधि कुमार को बनाया गया है। श्री शशांक सिंह, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बक्सर के द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों को शुभकामानाएँ के साथ भेजा गया।
इस मौके पर श्री मदन राम कार्यपालक सहायक तथा श्री अभिषेक कुमार सिंह, श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव, श्री राकेश रंजन उपाध्याय, श्री राजु कुमार शारीरिक शिक्षक, उपस्थित थे।