राज्य स्तरीय योगा उत्सव में स्काउट एवं गाइड्स ने लिया भाग, उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

पटना। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय, बुधमार्ग पटना के तत्वावधान में पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय योगा उत्सव का भव्य आयोजन छपरा स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा सारण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राज्य के कुल 34 जिलों से आए स्काउट और गाइड प्रतिभागियों ने भाग लिया। योग को लेकर बढ़ते जनजागरूकता और इसके स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए यह उत्सव बेहद महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक साबित हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्काउट-गाइड्स के बीच योग के प्रति जागरूकता फैलाना और दैनिक जीवन में योग को अपनाने की प्रेरणा देना था। इस अवसर पर प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट योगदान और अनुशासित सहभागिता के लिए राज्य सचिव श्री श्रीनिवास कुमार द्वारा अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह कार्यक्रम की विशेष उपलब्धियों में एक रहा, जिससे बच्चों में नया उत्साह देखने को मिला।
उत्सव के दौरान योग विशेषज्ञ डॉ. अनीता देवी ने प्रतिभागियों को योग का वैज्ञानिक महत्व बताया और कहा, “यदि हम जीवन में निरोग रहना चाहते हैं, तो हमें प्रतिदिन केवल 10 मिनट अपने शरीर और मन के लिए निकालना चाहिए। यह 10 मिनट योग और ध्यान को समर्पित कर हम मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के बीच योग को शामिल करना न केवल शारीरिक बल प्रदान करता है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की भावना भी विकसित करता है। योग उत्सव के अंतर्गत प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम, ध्यान तथा स्वस्थ जीवनशैली के गुर सिखाए गए।
कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक योगाभ्यास भी किया, जिसकी सुंदर प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। “करें योग, रहें निरोग” का संदेश पूरे कार्यक्रम का केंद्रबिंदु रहा। सेंटराल पब्लिक स्कूल का डायरेक्टर डॉ. हारेंद्र सिंह तन मन धन से योगदन सहयोग रहा।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और आशा व्यक्त की कि सभी जिलों के प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र में योग का प्रचार-प्रसार करेंगे। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक जागरूकता की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।