राज्यस्तरीय मोइनुल हक फुटबाल टुर्नामेंट में बक्सर ने गया को 5-1 से किया पराजित
डुमरांव. राज्यस्तरीय मोइनुल हक फुटबाल टुर्नामेंट में गुरूवार को बक्सर बनाम गया के बीच मैंच खेला गया. जिसमें बक्सर ने गया को 5-1 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. मैंच का उदघाटन नंदजी सिंह, विनोद कुमार वर्मा, प्रभुनाथ यादव, मो. युसूफ खान, चुनमुन शर्मा, जर्नादन यादव, सत्येंद्र चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, राजु राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बक्सर के मोनू कुमार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल किया. बक्सर के तरफ से अमीत कुमार एक, मनु कुमार 3, और मोइन रजक खान एक गोल किया. वहीं गया के तरफ से सहवान एक गोल करने में सफलता प्राप्त की.