राजगढ़ चौक पर बाघा बार्डर के तर्ज पर बन रहा पंडाल, आमी थीम पर सभी मूर्तियां
डुमरांव. राजगढ़ चौक पर इस बार बाघा बार्डर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण हो रहा है. सबसे अलग व आकर्षण का कंेद्र मां दूर्गा शहीद को स्वयं अपने हाथों में लिया है, इस तरह दर्शाया गया है. वहीं शहीद की विधवा विलाप करने के साथ अपनी चूड़ी तोड़ रहीं है. श्री जन कल्याण दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि यहां पर लगभग पांच दशक से पूजा होते आ रहा है.
कुंदन रावत, सुजल गुप्ता ने बताया कि पंडाल के बाहर का दृश्य बाघा बार्डर का दिया गया है. पंडाल अंदर आर्मी थीम पर मूर्ति आधारित रहेगी. मूर्ति निर्माता गोपीचंद, तो पंडाल निर्माता अभिषेक वर्मा व कुंदन रावत है. समिति अध्यक्ष ने बताया कि पंडाल व मूर्ति निर्माण में करीब डेढ लाख खर्च होने का अनुमान है. नगर के राजगढ़ चौक पर मूर्ति स्थापना हमेशा चर्चा में रहता है. कभी ठठेरी बाजार व राजगढ़ चौक के समिति में सजावट, मूर्ति, पंडाल को लेकर प्रतियोगिता का भावना रहता था.
ठठेरी बाजार में होने वाले सजावट जिला मुख्यालय से आता था. मेला व पंडाल पर स्थापित मां दूर्गा की प्रतिमा देखने वाले अक्सर राजगढ चौक पर स्थापित पंडाल को देखने आते है. यहां से श्रद्धालू ठठेरी बाजार, जंगल बाजार, टेढ़ी बाजार, छठिया पोखरा, पश्चिम तिवारी टोला, फूलचंद कानू पथ, स्टेशन रोड, शहीद गेट, नया थाना पर स्थापित मां दूर्गा की प्रतिमा का दर्शन व पंडाल देखने पहुंचते है.
समिति द्वारा जिस तरह से पंडाल व मूर्ति निर्माण करा रहें है, यह आकर्षण का कंेद्र बनेगा. समिति अध्यक्ष ने बताया कि डुमरांव के चर्चित मूतिकार स्व. कृष्ण मुरारी तैल्यचित्र लगाकर श्रद्धाजंलि दी जाएंगी.