पटनाबिहारबिहार शरीफ

राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका ने रैनबो होम की बच्चियों को किया ब्यूटीशियन संबंधी प्रशिक्षित

पटना. सोमवार का दिन रैनबो होम की बच्चियों के साथ व्यतीत किया, बच्चों के साथ थोड़ी मस्ती किया और कुछ बच्चियों को ब्यूटीशियन संबंधित प्रशिक्षण मेरे द्वारा गया. राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका नीतू शाही ने बताया कि जब भी मुझें समय मिलती है या तो अपने द्वारा लगाए गए पेड़-पौधों की सेवा करती हूं या फिर रैनबो होम जाकर प्यारी-प्यारी बेटियों के साथ समय व्यतीत करती हूं. मुझे पेड़-पौधा या बच्चों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है.

रैनबो होम के बच्चों से दो साल से अधिक समय से लगाव है और मैं हमेशा यहां आकर इन बच्चियों को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देती हू ताकि ये बच्चें आने वाले समय में आत्मनिर्भर बनें. इन बच्चियों को मैं निःशुल्क प्रशिक्षण देती हूं और मेरे द्वारा कबाड़ से जुगाड क्राफ्ट भी सिखाई जाती है. निःशुल्क हेयर कट भी किया जाता है, बच्चियों को हमेशा जरूरत की सामान भी दिया जाता है.

यहां आकर मुझे बहुत खुशी मिलती है. अपनी खुशी इन बच्चियों के बीच बांटती हूं. यहां के बच्चें भी मुझें बहुत प्यार करती है. मैं इन्हें तरह-तरह के गेम भी करवाती हूं. अपने बच्चों की तरह जो भी इन्हें चाहिए, हमसे मांगना जो की मुझे बेहद पसंद है, ये प्यार अपनापन देता है.

इसलिए मैं हमेशा इनसे मिलने चली जाती हूं. मैं समाज के सभी लोगों से कहना चाहती हूं कि आप सभी भी जरूरतमंद बच्चों की छोटी-छोटी मदद कर इनके भी सपने को पूरा करने में अपना सहयोग दें. ताकि ये बच्चंे भी अपने लक्ष्य पाने में कामयाब हो सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *