पटनाबिहारशिक्षा

राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका नीतू शाही को मिला शिक्षक दर्पण के तरफ से राष्ट्र निर्माता सम्मान

पटना. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ की राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका को एक बार फिर से राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर शिक्षक दर्पण के तरफ से आयोजित ऑनलाइन शिक्षक संगोष्ठी सह सम्मान समारोह में राष्ट्र निर्माता सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया है.

इनका कहना है कि हम जब अच्छे कार्य करते है, तो हमंे ये सम्मान का गौरव प्राप्त होती है. हमें ज्यादा से ज्यादा काम के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है. मेरे लिए कार्य ही पूजा है और मैं हमेशा लगन, मेहनत और ईमानदारी से अपना कार्य करती हूं. बच्चों द्वारा तो मुझे हर दिन विद्यालय में सम्मान मिलता है, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा कीमती है.

बच्चों का प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है. कुछ बच्चें तो मुझे मैम के जगह पर मम्मी बोल देता है, जो मेरे लिए एक सुखद अहसास होती हैं. मैं और मेरे स्कूली बच्चों के बीच एक प्यारा सा रिश्ता है. पहले मैं एक मां के रूप में, फिर दोस्त के रूप में फिर गुरु-शिष्य के रूप में, इसलिए बच्चंे हमारे ज्यादा करीब होते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *