
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बक्सर में Hackathon 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।Hackathon 2024 कार्यक्रम का आयोजन 09 सितंबर 2024 से प्रारंभ होकर 10 सितंबर 2024 को समाप्त होगा।इस कार्यक्रम में औरंगाबाद, कैमूर, डेहरी ऑन सोन एवं बक्सर पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लगभग 100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग करके एक अभिनव मॉडल परियोजना तैयार करना। जिसका उपयोग आपातकालीन स्थिति जैसे बाढ़, अगलगी आदि में किया जा सके।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को आईआईटी पटना द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मंडल में एनआईटी पटना, आईआईटी पटना एवं पॉलिटेक्निक के प्रोफेसर शामिल है।

