
मध्य विद्यालय मेहसौल, रून्नीसैदपुर में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया पर्व
सीतामढ़ी। प्रखंड रून्नीसैदपुर के मध्य विद्यालय मेहसौल में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक सुंदर और सांस्कृतिक गतिविधि के रूप में राखी निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रंग-बिरंगी राखियां बनाईं और भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक इस पर्व को पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया।
इस रचनात्मक कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका ज्योति प्रभा ने किया। उन्होंने बच्चों को राखी निर्माण की प्रक्रिया और इसके सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया। छात्राओं ने विभिन्न रंगों, मोतियों, गोटों और धागों की मदद से मनमोहक राखियां तैयार कीं। बच्चों की कलात्मकता और पारंपरिक मूल्यों के प्रति उनके लगाव को देखकर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं अभिभूत हो उठे।
शिक्षिका ज्योति प्रभा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के रचनात्मक विकास में सहायक होते हैं और भारतीय संस्कृति से उनका गहरा जुड़ाव बनाते हैं। राखी जैसे पर्वों के माध्यम से भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती के साथ-साथ आपसी स्नेह, सुरक्षा और विश्वास की भावना भी पनपती है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एक-दूसरे को राखी बांधकर इस पर्व का अभ्यास भी किया, जिससे उनके अंदर सामाजिक समरसता और पारस्परिक सौहार्द की भावना जागृत हुई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्राओं की सराहना की और उन्हें अपनी कला को और निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।
राखी निर्माण कार्यक्रम ने न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि विद्यालय परिसर को सांस्कृतिक उल्लास और प्रेमपूर्ण वातावरण से भर दिया।