मोदी की गारंटी वाली प्रचार-प्रसार गाड़ी के माध्यम से केंद्र प्रायोजित योजनाओं की दी जा रहीं जानकारी
डुमरांव. कार्य दिवस के 22वें दिन ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जो भारत सरकार द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर कार्यक्रम चलाई जा रही है. इसके तहत गुरूवार को डुमरांव विधानसभा अंतर्गत डुमरांव प्रखंड में ग्राम नुआंव के ग्राम कचहरी भवन प्रांगण में तथा ग्राम अरिआंव के पंचायत भवन पर मोदी की गारंटी वाली प्रचार-प्रसार गाड़ी के द्धारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही, लोक जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा जनता को दी गई.
जिसमें उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मन निधि, आयुष्मान कार्ड, मुद्रा बैंक, स्वास्थ्य परीक्षण कर आन द स्पाट निराकरण किया गया. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन उड़ाकर ड्रोन से खाद और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई. साथ ही कैंप लगाकर उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा का कनेक्शन का लाभ ग्रामीणों को दिया गया.
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने मोदी सरकार द्वारा लोक जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम के साथ-साथ चल रहंे नाबार्ड के अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी, बैंक के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही, जनहितकारी योजनाओं के बारे में मौके पर मौजूद लोगों को जानकारी दी.
गांव में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को देखकर लोगों में उत्साह देखा गया. लोगों ने गारंटी वाली गाड़ी पर पुष्प और अक्षत बरसा कर स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मोदी में आस्था व्यक्त किया और फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पाटी के मीणा सिंह कुशवाहा, संत कुमार सिंह, निर्भय राय, बबलू पाठक, विमलेश सिंह, नवीन राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
अरियांव में अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विजय बारी और संचालन जिला प्रवक्ता नवीन राय ने किया. मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बब्लू पाठक ने कहां की भारत सरकार द्वारा ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश भर में आयोजित की जा रही है. वही मौके पर युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने मोदी सरकार द्वारा संकल्पित योजनाओं की विस्तृत चर्चा की. मौके पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोहित सिंह, नीरज सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सरपंच दिलेश्वर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहंे.