मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 200 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, अनुमंडल मुख्यालय में बने हैं 13 परीक्षा केंद्र
डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का सफल संचालन अनुमंडल स्तर पर बनें 13 परीक्षा केंद्रों में दिख रहा है, सभी परीक्षार्थी समय पूर्व अपने-अपने परीक्षा केंद्र के निकट दिखने लगे हैं, बिहार बोर्ड के सख्त आदेश के बावजूद अभी भी कुछ परीक्षार्थी समय के बिल्कुल नजदीक परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
बता दें कि आदर्श केंद्र प्लस टू महारानी उषारानी बालिका विद्यालय पर एसडीओ कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, अधिकारी दामिनी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, संजू कुमारी, सक्षम सिंह, शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला नोडल, सुपर जोनल, प्रखंड एवं नगर प्रशासन की उच्च पदाधिकारी परीक्षा केंद्र पर दिखें.
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन भाषा के अंतर्गत देवनागरी संस्कृति एवं उर्दू वाले परीक्षार्थी का हिंदी विषय दोनों पाली में परीक्षा सहजता, सुगमता एवं सरलता के साथ आयोजित हुआ. शनिवार को प्रथम पाली में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 109 रही, जबकि द्वितीय पाली में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 91 रही.
दोनों पाली में 200 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. प्रथम पाली में 7554 में 7445 और दूसरी पाली में 7123 में 7032 उपस्थित रहें. अनुमंडल मुख्यालय में बने परीक्षा केंद्रों में आदर्श परीक्षा केंद्र महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय के अलावे राज उच्च विद्यालय, सीपीएस उच्च विद्यालय, डीके कालेज,
सुमित्रा कालेज, इंटर कालेज, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर, कैंब्रिज उच्च विद्यालय, संत जान सेकेण्डरी स्कूल, राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा, उच्च विद्यालय चिलहरी आदि केंद्रों पर परीक्षार्थीयों ने शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा दी.
जिला प्रशासन ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ केंद्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से परीक्षार्थी एवं अभिभावक पर निगरानी रखे हुए हैं, परीक्षा परिसर के बाहर धारा 144 लागू है. केंद्राधीक्षक फरहत अफशां, शिक्षक सचिन तिवारी, डा मनीष कुमार शशि, मीरा सिंह, अजय उपाध्याय, रवि प्रभात, अनीता यादव, रिंकू यादव, पूनम, पम्मी आदि ने परीक्षार्थियों से समय पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील की.