मेथोडिस्ट अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव, प्रेम की भावना जागृति के संदेश

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

नाटक का मंचन कर लोगों के जीवन में प्रभु यीशु द्वारा दिए गए शांति के संदेश का किया गया वर्णन

डुमरांव. मेथोडिस्ट अस्पताल प्रताप सागर में शुक्रवार की शाम में क्रिसमस डे पर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया. मौंके पर केथोलिक परिवार से जुड़े युवक-युवतियों द्वारा प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर आधारित नाटक का मंचन किया. इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई. आगत अतिथियों का स्वागत अस्पताल अधीक्षक डा. आरके सिंह एवं प्रबंधक डा. विजय सिंह उर्फ कुन्नु सिंह के नेतृत्व में अस्पताल परिवार के सदस्यों ने बुके देकर किया.

प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाटक में मरियम की भूमिका डा. दीपक कुमार, युसुफ डा.सतीश कुमार, राजा रौशन, मंत्री मनोज कुमार, अनुदीप, सिपाही धर्मवीर, सुनिल, ज्योतिष अमृत, अभिषेक एवं अंकु, गड़ेरिया-आदित्य, साहिल,सुशांत, राजवीर, आर्यन, आयान, अनिल, प्रियांशु, सराय मालिक प्रत्युष व अमृत, जेसस क्रीस्ट अभिनव (मास्टर), स्वर्गदूत मिक्की, रॉकी एवं ठिठोरिया की भूमिका प्रिंस ने निभाई.

अस्पताल अधीक्षक ने प्रभु यीशु के जीवन वृत से उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराते हुए कहां कि परम पिता परमेश्वर (प्रभु यीशु) ने समाज में शांति व परस्पर प्रेंम की भावना जागृत करने के अलावा एक दुसरे के प्रति आशा व विश्वास के भाव बरकरार रखने को मानव समाज के बीच संदेंश देने का काम किया है. नाटक का मंचन प्रदीप कुमार के देखरेख में हुआ.

- Advertisement -

मौके पर एसडीओ कुमार पंकज, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, साइबर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, चिकित्सक डा. सीबी सिंह, सीओ अंकिता सिंह, डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, डा. पल्लवी कुमारी, डा.अक्षरा सिंह, डा. रूबी कुमारी, मांर्कडेय सिंह, अजय राय, मो. इफितखार अहमद एवं केथोलिक परिवार की महिला व पुरूष उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें