डुमरांवबक्सरबिहारब्रम्हपुर

मुगांव पंचायत के उच्च विद्यालय मुगांव, ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत पोखरहा पंचायत के उच्च विद्यालय वंशवर में डीएम ने किया वृक्षारोपण

बक्सर। जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा डुमरांव प्रखंड अंतर्गत मुगांव पंचायत के उच्च विद्यालय मुगांव एवं ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत पोखरहा पंचायत के उच्च विद्यालय वंशवर में वृक्षारोपण किया गया।

जिला पदाधिकारी, जन प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा डुमराव प्रखंड अंतर्गत मुगांव पंचायत के उच्च विद्यालय मुगांव में लगभग 400 पौधे एवं ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत पोखरहा पंचायत के उच्च विद्यालय वंशवर स्थित तालाब के चारों ओर लगभग 400 पौधारोपण किया गया।

जलवायु परिवर्तन को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को 1-1 पौधा लगाने एवं उन्हें संरक्षित करने को प्रोत्साहित किया गया। इस क्रम में छात्र-छात्राओं से पेड़-पौधे के महत्व के बारे में भी पूछा गया।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जीवन में पेड़-पौधे का बहुत अहम भूमिका है।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निर्देशित किया गया कि पौधे की सुरक्षा हेतु चारों तरफ कटीले तार से घेराबंदी करना सुनिश्चित करेंगे।।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में यदि किसी लाभुक जिनके पास अपना जमीन हो एवं वे पौधारोपण हेतु इच्छुक हो तो ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत रोजगार सेवक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी से कार्य अवधि में संपर्क कर सकते हैं।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, डीपीएम जीविका, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड स्तरीय, जन प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *