मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम के साथ विभिन्न विभागों के कार्यों का किया समीक्षा
बक्सर। मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग, पिछडा एवं अति पिछडा कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, बक्सर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण, शौचालय निर्माण, बेंच डेस्क क्रय, पेयजल की व्यवस्था इत्यादि के संबंध में कार्य योजना बना कर यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बताया गया कि दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा जिसमे विशेष पहल कर प्रचार प्रसार एवं कार्य करने का निर्देश दिया गया।
सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, प्रवेशिकोतर छात्रवृति योजना के तहत आवेदनों का ससमय निष्पादन, विकास रजिस्टर का अद्यतन संधारण करने का निर्देश दिया गया।
सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जिला अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानों का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
सचिव, श्रम संसाधन विभाग द्वारा NCLP योजना, मुख्यमंत्री राहत कोष योजना एवं अन्य योजनाओं में लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बंधुआ श्रमिकों के पुनर्वास के संबंध में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।