मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० डॉ० अशोक कुमार वर्मा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बिहारशरीफ, 30 अप्रैल 2025 (अविनाश पांडेय): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा के पिता, स्व० डॉ० अशोक कुमार वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लिया। बिहारशरीफ के बरादरी (दायरा) स्थित वर्मा नर्सिंग होम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने डॉ० वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार तथा कुमार रवि समेत जदयू के वरिष्ठ नेता व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने डॉ० अशोक कुमार वर्मा के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा एवं उनके परिजनों ने भी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का वातावरण भावुक था और सभी उपस्थित लोगों ने डॉ० वर्मा के आदर्शों का स्मरण किया।