
नावानगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित सभागार में बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा की सफलता को लेकर संबद्ध विभागीय समन्वय बैठक की गई। इसमें 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाना है। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कमलेश कुमार द्वारा बताया गया कि मिशन परिवार विकास अभियान अन्तर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा के तहत सभी आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार नियोजन के प्रति लोगो को जागरूक कर रही है। बैठक में परिवार नियोजन पखवाड़ा की सफलता के लिए बीडीओ मनोज कुमार द्वारा सभी विकास मित्र, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने क्षेत्र अन्तर्गत आशा कार्यकर्ता से समन्वय स्थापित कर आमजन में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता करे और बैठक में सभी विकास मित्र को तीन-तीन महिला बंध्याकरण कराने का लक्ष्य दिया। जीविका एवं सेविका को एक-एक महिला बंध्याकरण ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बीडीओ द्वारा बताया गया कि अगली बैठक मे इसकी समीक्षा की जायेगी और लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर आशा, सेविका जीविका दीदी, विकास मित्र पर कड़ी करवाई की जायेगी। प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक मो तस्लीम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रंजन सिन्हा ने बताया कि आमजन में जागरूकता लाने के लिए सारथी रथ के माध्यम से प्रखंड के सभी गांव में दिनांक 12 जुलाई से प्रचार प्रसार किया जायेगा। साथ ही विश्व जनसंख्या दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावानगर के प्रांगण में 11 जुलाई को परिवार नियोजन मेला का आयोजन होगा। बैठक में आथर पंचायत की मुखिया रेखा देवी, अतिमि पंचायत की मुखिया ज्योति गुप्ता, नावानगर के मुखिया प्रतिनिधी रियाजुल हक, मुन्ना सिंह सहित जीविका प्रबंधक, महिला पर्यवेक्षिका मालती देवी, शिप्रा, आशा फैसिलिटेटर रेनु देवी, प्रमिला देवी, कुसुम कुमारी, पुष्पा कुमारी, पुष्पा देवी, लालो देवी, शकुन्तला देवी, दुर्गा देवी एवं सभी विकास मित्र उपस्थित थे।