मासिक मूल्यांकन से बच्चों की गुणवत्ता की जांच आसानी से होती रहेगी : एचएम
डुमरांव. राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा यह आदेश दिया गया है कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने को लेकर माह के अंतिम तिथियों में प्रारंभिक विद्यालयों में हर बच्चों का मासिक मूल्यांकन करना है.
इसी क्रम में गुरूवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरान सराय में वर्ग 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं का मासिक मूल्यांकन किया गया. एचएम इंद्रेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मासिक मूल्यांकन से बच्चों की गुणवत्ता की जांच आसानी से होती रहेगी और आवश्यकता अनुसार उसे अगले माह में विशेष ध्यान देकर उसकी पढ़ाई पूरी कराई जा सकती हैं.
शिक्षक तबरेज आलम ने बताया कि समय-समय पर पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का मूल्यांकन बहुत ही जरूरी होता है. इससे वार्षिक मूल्यांकन में शामिल होने का भय बच्चों के मन से निकल जाएगा और आसानी से परीक्षा में शामिल होकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. मासिक मूल्यांकन में आयुष, आरूषी, कार्तिक, सुधा, सलोनी, अनुष्का आदि शामिल हुए. मौके पर शिक्षा सेवक मो रहमतुल्लाह भी उपस्थित रहंे.