मानवाधिकार सहायता संघ की कार्यकारणी का गठन
बक्सर : गोला बाजार के एक निजी भवन में “मानवाधिकार सहायता संघ” की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष वैध एसके पाण्डेय जी के अध्यक्षता में की गयी. जिसमें की बक्सर जिले के नयी कार्यकारणी का गठन क्रमशः डॉ0 पंकज कुमार पटेल (जिला अध्यक्ष) मनोहर पंडित (उपाध्यक्ष) गोविंद जायसवाल (सचिव) सतीश श्रीवास्तव “मनमीत जी” (जिला प्रभारी सह कोषाध्यक्ष) नन्दलाल राज (सूचना मंत्री सह मीडिया प्रभारी) को मनोनित किया गया.
उसके बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की सतीश श्रीवास्तव “मनमीत जी” (समाजसेवी/कलाकार) के नेतृत्व में आगामी 1 अक्टूबर को स्वछता पखवारे के तहत स्थानीय गोला घाट पर साफ – सफाई कर श्रमदान देकर महात्मा गाँधी जी को स्वछांजलि अर्पित करना। वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी एवं देशरत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के पावन जयंती पर स्थानीय शांति नगर मुहल्ले में गरीब/असहाय/निर्धन बच्चों को (कॉपी,पेन्सिल,रबड़,कटर,टॉफी) का वितरण नि:शुल्क में किया जायेगा।
साथ ही विचार/विमर्श किया गया की संघ का बक्सर जिले के सभी 11 प्रखंडो में विस्तार करके उसकए उद्देश्य एवं लक्छ्यो का प्रचार – प्रसार किया जाये ताकि कमजोर वर्ग इसका लाभ उठा सकें। उक्त बैठक में आई0टी0 सेल प्रभारी संध्या जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव (रानूजी), भारती भारद्ववाज, शंकर वर्मा, राज अजनबी, विजय राजभर, मो0 सैराज, राजू जयकर, धर्मेंद्र राय, भानू आर्या एवं अन्य सदस्यगन उपस्थित रहें।