बिहारवैशाली

महुआ प्रखंड अंतर्गत मतदाता जागरुकता संबंधी स्लोग्न के माध्यम से मतदाताओं मतदान हेतु किया गया प्रेरित

महुआ (वैशाली)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर महुआ प्रखंड अंतर्गत मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रैली निकाला गया, जिसमें आँगनवाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदीयों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों ने भाग लिया।

रैली में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरुकता संबंधी स्लोग्न के माध्यम से मतदाताओं मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में स्वीप आइकान श्री अभय कुमार ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने, अपने अभिभावकों एवं आस-पास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की।

जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, वैशाली द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया। बिदुपुर, भगवानपुर,देसरी, गोरौल,जंदाहा, लालगंज, राजापाकर, चेहराकला प्रखंड अंतर्गत मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सेविकाओं ने घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

बुनियाद केंद्र बिदुपुर पातेपुर महनार के कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। गृह भ्रमण के दौरान उपस्थित मतदाताओं ने मतदान करने एवं आसपास के लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्राओं शिक्षकों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से अपने अभिभावको एवं आसपास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के अपील की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *