
बक्सर। सिटी पैलेस ज्योति चौक सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिले भर के महिलाएं गुलाबी और हर परिधानों में पूरी तरह श्रृंगार करके सावन मिलन समारोह का आनंद लेने पहुंची थी। कार्यक्रम में नृत्य संगीत खेल एवं एकल नृत्य का कार्यक्रम किया गया। सभी महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षिका हींग मनी देवी एवं मीना सिंह रहे। पूर्व की भांति कार्यक्रम को रुचिकर बनाने के लिए कजरी पारंपरिक गीतों के अलावा भोजपुरी गीतों पर भी जमकर ठुमके लगे। महिलाओं ने कहां कि इस तरह के कार्यक्रम से कार्यक्रम में फूर्ति आती है। कुछ समय के लिए मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्व का निर्माण करते हुए कुछ पल अपने लिए जीना बहुत ही सुंदर अनुभूति प्रतीत होती है। कार्यक्रम के दौरान डॉ पम्मी राय ने सुझाव देते हुए कहा साल में दो कार्यक्रम किया जाएगा। दोनों कार्यक्रम के लिए कमेटी के गठन का भी निर्णय किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बड़े मंच पर किया जाना। अपने आप हमारे एक अनोखा रहेगा।
कार्यक्रम में लगभग 100 महिलाओं ने अपनी सहभागिता की। जिलेभर की शिक्षिकाओं एवं अन्य विभाग स्वास्थ्य विभाग, जीविका एवं अन्य महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में अनीता यादव ने कहां कि कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों के महत्वपूर्ण भूमिका रही। उसमें डॉ पम्मी राय, सावित्री सिंह, उर्मिला कुमारी, उषा मिश्रा, शमा परवीन, निशा, ममता, सुनीता, संजू, उषा, मधु आदि शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहें।