महरौरा में देर रात युवक की हत्या, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
युवक की पहचान महरौरा निवासी ग्रहण राय उर्फ कृष्णा राय उम्र 30, पिता माला राय
डुमरांव. महरौरा गांव में युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक प्रतिदिन कि तरह वह पोखरा पर सोने गया गया. शुक्रवार की देर रात अज्ञात लोगों ने युवक को मारपीट कर अधमरा कर दिया.
घटना की सूचना किसी ने अहले सुबह परिजनों को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हालत नाजूक देखते हुए उसे अनुमंडलीय अस्पाल में भर्ती कराया. जहां युवक कि हालत नाजूक देख डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान स्थानीय गांव निवासी ग्रहण राय उर्फ कृष्णा राय उम्र 30 पिता माला राय बताया जाता है. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष विंदेश्वरी राम को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर दलबल के साथ पहुंचे.
थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की पत्नी का नाम रिशु देवी बताया जाता है, जिनके तीन बच्चे है, जिसमें दो बेटा व एक बेटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.