डुमरांवनावानगरबिहार

मलई बराज निर्माण पूरा कराने को लेकर डुमरांव से निकाली गई समाजवादी किसान पद यात्रा

नावानगर मलई बराज कार्यालय में पदयात्रा के समापन के बाद सभा में तब्दील, वक्ताओं ने रखी अपनी बात

डुमरांव/नावानगर. शनिवार को शहीद स्मारक स्थल से डा. राजीव यादव जिला परिषद सह राजनेता नवानगर और संतोष यादव मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता के नेतृत्व में मलई बराज से किसानों के खेतों में पानी कब तक ? को लेकर समाजवादी किसान पदयात्रा निकाली गई. पद यात्रा डुमरांव से खलवा ईनार, कोरानसराय, आथर, बासदेवा होकर मलई बराज कार्यालय के समक्ष सभा में तब्दील होकर सम्पन्न हो गया.

मलई बराज से किसानों के खेतों को पानी मिलने में हो रहें विलंब पर बिहार सरकार का ध्यानाकर्षण को लेकर समाजवादी किसान पदयात्रा निकाली गई. वक्ताओं ने कहां कि जिस क्षेत्र में निवास करते है, वहां से सोन से निकलने वाली नहरों का जाल बिछा हुआ है. लेकिन दुर्भाग्य से यहां नहरों के जाल के बावजूद भी हमें इन नहरों से जल प्राप्त नहीं हो पाता. जब-जब मानसून खराब होता है तब-तब किसानों को अपने खेतों के पानी के आभाव में आसमान की ओर देखना पड़ता है.

कई दशकों से मलई बराज पर कार्यवाही के नाम पर औपचारिकताएं होती रही है. और राजनेताओं द्वारा अपने-अपने लाभ व हानि के गुणा गणित में राजनीति होता आ रहा है. इस परियोजना के नाम पर सरकार द्वारा जनता की अरबों रूपया की राशि भी खर्च हुई, लेकिन किसानों के लाभ के नाम पर आज तक एक बंुद पानी नसीब नहीं हुआ. अन्य वक्ताओं ने कहां कि विभागियों अधिकारियों का भी इस परियोजना पर सौतेला व्यवहार होता रहा है. जिसके कारण आज भी योजना अधूरा पड़ा है.

इस परियोजना का कार्य सन् 1982 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विंदेश्वरी दूबे ने शिलान्यास से प्रारंभ हुआ. दुसरा शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2010 में किया. वक्ताओं ने कहां कि दुर्भाग्य इस बात का है कि इस परियोजना पर दो दो मुख्यमंत्रियों द्वारा शिलान्यास व निर्माण पूरा करने के आश्वास के बाद भी आज अधूरा पड़ा हुआ है. समाजवादी किसान पदयात्रा के माध्यम से बिहार सरकार को ध्यान आकर्षण कराते हुए मांग किया कि इस अधूरे पड़े परियोजना को शीघ्र पूरा कराकर किसानों के अधूरे सपने को पूरा कराई जाए.

पदयात्रा सम्पन्न होने के बाद नवानगर मलई बराज कार्यालय पर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह और संचालन नावानगर मुखिया प्रतिनिधि एजाजुल हक ने किया. पैदल यात्रा में पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, करण राज सिंह, केसठ मुखिया गामा यादव, शशिधर यादव उर्फ मुन्ना यादव जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *