
पूर्णियाँ। मध्य विद्यालय सुरीगाँव बायसी पूर्णियाँ में मंगलवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला से निरीक्षण पदाधिकारी, अभिभावकगण, शिक्षकगण, रसोईया और स्कूल मिशन दक्ष वाले सभी बच्चों ने भाग लिया।
अभिभावक से समय पर बच्चों को स्कूल भेजने, स्कूल में साफ-सफाई, साफ-सफाई के साथ खाना बनाने, बच्चियाँ जो माहवारी होती है, उसके लिए सहेली कक्ष के बारे में, पढ़ाई आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ हीं साथ बच्चों ने एक से बढ़कर एक गतिविधि की।
स्वागत गान प्रस्तुत किया। बच्चों को कॉपी, कलम से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। सभी बच्चें, अभिभावकगण बहुत खुश हुए और अभिभावक ने भी खुश होकर दो शब्द बोलने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीतू रानी ने किया। मौके पर मनु रमण चेतना सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।