पटनाबिहार

मध्य विद्यालय सबनीमा अथमलगोला में बच्चों को नाव दुर्घटना व पानी में डूबने से बचाव की दी गई जानकारी

पटना : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार को अपने साप्ताहिक समय सारणी के अनुसार नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव के संदर्भ में जानकारी देते हुए मध्य विद्यालय सबनीमा अथमलगोला की शिक्षिका सायरा खुर्शीद ने बताया कि नाव पर सवार होने से पहले रुकिए ! सोचिए जिस नाव पर लदान क्षमता दर्शाते हुए सफेद पट्टी का निशान लगा हो, उसी नाव से यात्रा करें. किसी भी स्थिति में ओवरलोडेड नाव पर ना बैठे.

साथ ही नाव चलने से पहले देख ले की लदान क्षमता दर्शाने वाली सफेद पट्टी का निशान डूबा तो नहीं है. मध्य विद्यालय सबनीमा अथमलगोला में शनिवार को मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नाव दुर्घटना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें सभी शिक्षकों तथा बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.

बच्चों को नाव यात्रा के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ दुर्घटना से निपटने के लिए और बचाव कार्य के लिए जानकारी भी दी गई. नाव पर यात्रा के समय लाइफ जैकेट, प्राथमिक उपचार बाक्स और रस्सी आदि रहना चाहिए. मौके पर एचएम सुरेन्द्र पासवान, शिक्षिका सायरा खुर्शीद, बलराम साव, राजेश कुमार, संजीव कुमार, स्वाती कुमारी, नगमा, चंदा कुमारी मौजूद रहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *