
प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी के नेतृत्व में हुआ मूल्यांकन, रचनात्मकता और उत्साह का दिखा अद्भुत संगम
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। मध्य विद्यालय गंगवारा, रून्नीसैदपुर में चल रहे “स्वागत सप्ताह” के दूसरे दिन मंगलवार को “गृह कार्य एक्सप्रेस” कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साही माहौल में संपन्न हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणु कुमारी ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों द्वारा किए गए गृह कार्यों का मूल्यांकन कर उनकी रचनात्मकता और सीखने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना था।
रचनात्मकता के रंग में रंगे गृह कार्य
विद्यालय की शिक्षिका अंजू कुमारी ने बताया कि छात्रों ने अवकाश के दौरान विविध विषयों जैसे हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला एवं शिल्प में अपने गृह कार्यों को अलग-अलग फोल्डरों, चार्ट, मॉडल और पोस्टरों के रूप में प्रस्तुत किया। यह कार्य विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता, मेहनत और विषयों के प्रति समझ को दर्शाते हैं। मूल्यांकन के दौरान बच्चों की प्रस्तुतिकरण शैली, सामग्री की मौलिकता और श्रम पर विशेष ध्यान दिया गया।
बच्चों के प्रयासों को मिला सम्मान
प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने कहा कि गृह कार्य केवल अभ्यास का साधन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की आत्म-अभिव्यक्ति का माध्यम है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “गृह कार्य एक्सप्रेस” जैसे आयोजन बच्चों को जिम्मेदारी, अनुशासन और नियमितता की शिक्षा देते हैं। उन्होंने घोषणा की कि सबसे उत्कृष्ट गृह कार्य प्रस्तुत करने वाले बच्चों को विद्यालय स्तर पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उत्सवमय माहौल और सहयोगी शिक्षिकाएं
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में एक उत्सव का सा माहौल बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना और स्वागत गीत से हुई, जिसमें सभी शिक्षिकाएं—नीलम कुमारी, राखी कुमारी, पद्मलता, लाल बाबु रजक, सुरेन्द्र मंडल एवं फारुख आजम ने सक्रिय रूप से भाग लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बच्चों ने साझा किए अनुभव
इस अवसर पर कई विद्यार्थियों ने मंच पर आकर ग्रीष्मावकाश के अनुभव साझा किए। छात्रा मुस्कान और निधि ने अपनी बनाई चित्रकला और कविता की प्रस्तुति दी, जबकि छात्र लक्ष्मण और राज ने विज्ञान से जुड़े अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया। इन प्रस्तुतियों से यह स्पष्ट हुआ कि बच्चों ने न केवल पढ़ाई में रुचि दिखाई, बल्कि उन्होंने अपने सोचने और सीखने के ढंग में भी बदलाव लाया।
नवाचार की ओर प्रेरक कदम
“गृह कार्य एक्सप्रेस” न केवल एक मूल्यांकन कार्यक्रम था, बल्कि यह बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का अवसर भी था। यह आयोजन नवाचार, आत्मविश्वास और सहभागिता की भावना को बढ़ावा देता है। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि स्वागत सप्ताह के अंतर्गत आने वाले दिनों में और भी शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिससे छात्रों में सीखने के प्रति रुचि बनी रहे।
इस प्रकार, मध्य विद्यालय गंगवारा का “स्वागत सप्ताह” न सिर्फ विद्यालय में गर्मजोशी से वापसी का प्रतीक बना, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में उभरा।