मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला के विद्यालयों में चला मतदाता जागरूकता अभियान
बक्सर। जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर नियमित जागरूकता अभियान शिक्षा विभाग के द्वारा जन-जन तक पहचाने को लेकर अनवरत जागरूकता अभियान का संचालन नियमित हो रहा है। विभिन्न प्रखंडों सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर, डुमरांव, चौगाई, केसठ, नवानगर, राजपुर, चौसा, बक्सर, इटाढ़ी इत्यादि से प्राप्त सूचना के अनुसार रैली मतदान जागरूकता को लेकर निकाली गई।
जिसके अंतर्गत विद्यार्थी के माध्यम से अभिभावकों तक मतदान जागरूकता को लेकर परिचर्चा होती रही, प्रत्येक विद्यार्थी अपने मोहल्ले में मतदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में भागीदार बने। स्वीप कार्यक्रम को विद्यालय के विद्यार्थी द्वारा पेंटिंग, रंगोली, निबंध, भाषण, कलाकृति के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से लगातार जागरूकता अभियान विगत मार्च से ही प्रारंभ हो चुका है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहनत करते दिख रहे हैं, शिक्षक अनीता यादव, डॉक्टर मनीष कुमार शशि, विकास कुमार, बृजेश राय, प्रमोद चौबे, सुनीता कुमारी, पुतुल कुमारी, धीरज, मिश्रा, अनुराग इत्यादि प्रमुख रहे।
जिला प्रशासन बक्सर के मतदान प्रतिशत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग जैसे कृषि, चिकित्सा, बैंक, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सामाजिक संगठन बक्सर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयासरत दिख रहे हैं।