मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत डीएम ने हरी झंडी दिखा रैली को किया रवाना
बक्सर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बक्सर जिले में मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी आलोक में दिन बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली समाहरणालय परिसर से ज्योति चौक तक निकाला गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली के माध्यम से जिला के मतदाताओं को लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में की अधिकाधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया एवं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के लिए वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहां मतदाता अपना सेल्फी लेकर तथा इसे शेयर करते हुए अन्य मतदाता को जागरूक कर सकते हैं।
इस रैली में एनसीसी, केंद्रीय विद्यालय एवं स्कॉट के छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। बच्चों के द्वारा निर्वाचन संबंधित तखतियां एवं पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ साथ छात्र-छात्राओं के द्वारा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न स्लोगनों के द्वारा आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर इत्यादि उपस्थित थे।