मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन, निकाली गई रैली
पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाडी केंद्र पर वृद्धि निगरानी दिवस आयोजित
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र अयोध्या सिंह गली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 161 पर सीडीपीओ नीरू बाला के नेतृत्व में एवं प्रखंड समन्वयक सुनीता कुमारी के देखरेख में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
वहीं लोगों को अपने अधिकार का हर हाल में उपयोग करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत बड़ी संख्या में महिलाओं व बेटियों ने शत-प्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प लिया. वहीं इससे सम्बंधित नारे लगाए गए.
प्रखंड समन्वयक ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक कर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. वहीं पोषण पखवाडा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर वृद्धि निगरानी दिवस पर बच्चों की लंबाई किया गया. मौके पर सेविका इंदू सिंह व सहायिक नीलम देवी व पोषक क्षेत्र की महिलाएं मौजूद थी.