
बक्सर। जिले के राजपुर प्रखंड की देवढियां (गजरही) ग्राम निवासी सह कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर की शिक्षिका उषा मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा को भोपाल में पर्यावरण योद्धा सम्मान में नवाजा गया। हवा में है खुशबू, महकी जैसे बगिया का फूल, जीवन में भी राह पर, चलो हर दिन बने अनमोल, ऊषा की किरण करती रही पुकार, प्रयासों में बसा हो प्यार, सपनों में विस्तार। उषा मिश्रा ने अपना स्वरचित कविता प्रस्तुत किया।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे मध्य प्रदेश की राजधानी झीलों की नगरी भोपाल में मध्य प्रदेश के श्री पदम बाबू लाल दहिया, असम के पदम श्री वन पुरुष श्री जादव पायेंग और राजस्थान के मशहूर गांव पिपलांत्री के सरपंच पदम श्री श्री डॉ श्याम सुंदर पालीवाल और पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक गुरुवार डॉ धर्मेंद्र सर की उपस्थिति में पर्यावरण योद्धा हरित सम्मान के साथ साथ पर्यावरण सांसद की उपाधि से अलंकृत किया गया।
उक्त सम्मान को अपने परिवार के सभी बड़े बुजुर्गों, छोटे सदस्यों, अपने मित्रों और शुभचिंतकों को समर्पित करती हूं। ये पर्यावरण यात्रा सबके साथ के बिना कभी संभव ही नहीं है। आप सभी का ऐसे ही साथ और सहयोग बना रहा तो धरती बचाने की ये यात्रा अनवरत जारी रहेगी।
प्रकृति के एक उपासक के रूप में धरा को बचाने के लिए हमेशा सार्थक प्रयास करती रहूंगी। क्षेत्रीय विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण संसद एवं बकस्वाहा सम्मान समारोह में शामिल हुआ, पर्यावरण और जंगलों के संरक्षण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मूल जिम्मेदारी समझकर इन गंभीर मुद्दों पर सक्रिय रहना चाहिए।
यह आयोजन हमारे प्राकृतिक संसाधनों और विशेषकर बकस्वाहा जंगल को बचाने हेतु यहां पद्मश्री विभूतियों के साथ भेंट करना हमारे लिए गर्व की बात है, जिन्होंने अपने अमूल्य योगदान से पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा की है। यह कार्यक्रम हमें याद दिलाता है कि पर्यावरण का संरक्षण केवल सरकार का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
हमें न केवल बकस्वाहा बल्कि देशभर के जंगलों को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहना होगा, क्योंकि यही हमारे अस्तित्व का आधार हैं। जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा – यही असली विकास की दिशा। उषा मिश्रा ने कहा कि आगे हंसदेव जंगल को बचाने की मुहिम जारी है। जिले के सावित्री सिंह, मनोज सिंह, मीरा सिंह ‘मीरा’, आरती केसरी, रवि राय, पंकज राय, संजय, शिव शक्ति, शैलेश, अनीता सहित अन्य ने बधाई दी।