आराबिहार

भोजपुर जिला अंतर्गत सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा विशेष कैम्प का किया गया आयोजन

आरा (भोजपुर) : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग बिहार पटना के निदेश के आलोक में निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 अंतर्गत आज दिनांक 3.12.2023 को भोजपुर जिला अंतर्गत सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया !

इस अवसर पर निर्वाचक सूची में नाम पंजीकरण हेतू अहर्ता प्राप्त योग्य नागरिकों द्वारा प्रपत्र 6, नाम विलोपन हेतू प्रपत्र 7, एवं नाम एवं अन्य विवरणी में सुधार/डुप्लीकेट ईपिक /PWD मार्किंग /एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानतरण हेतू प्रपत्र 8 भरकर अपने बीएलओ को दिया गया! काफी उत्साहित होकर अहर्ता प्राप्त युवा (18-19आयु वर्ग) एवं महिला नागरिक पंजीकरण हेतू मतदान केंद्रों पर बीएलओ को फॉर्म 6 भरकर जमा किया!

विशेष कैंप के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी,सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी / निर्वाचन पदाधिकारी /सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल /प्रखंड के पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी द्वारा बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया गया!

विशेष संक्षिप्त पूनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत छूटे हुए सभी अहर्ता प्राप्त नागरिकों, युवा, महिला, दिव्यांग जन नागरिकों का पंजीकरण हेतू प्ररूप 6 में आवेदन प्राप्त किया जा रहा है!विदित हो कि दावा /आपत्ति का अंतिम तिथि 9.12.2023 है!

उक्त तिथि तक कोई भी अहर्ता प्राप्त योग्य नागरिक विहित प्ररूप में अपना आवेदन अपने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के पास जमा कर सकते हैं या भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट http://voters.eci.gov.in/ एवं वोटर हेल्पलाइन एप्प (VHA) पर ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं!

17+ आयु वर्ग के भावी मतदाता भी निर्वाचक सूची में अपना नाम पंजीकरण हेतू अग्रिम रूप से फॉर्म 6 में आवेदन कर सकते हैँ! प्राप्त दावा /आपत्ति आवेदनों का सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी /निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा निष्पादन के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *