नावानगरबक्सरबिहार

भारत प्लस एथेनॉल कंपनी लिमिटेड नावानगर का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ सीएमडी ने पुजा अर्चना कर एथेनाल निर्माण किया शुरू

नावानगर (बक्सर)। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय प्रखंड के भारत प्लस एथेनॉल कंपनी लिमिटेड का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह, कम्पनी निरीक्षक भोजपुर आरा मोहम्मद हदीस, मुख्य प्रबंधक एसबीआई नीतेश कुमार बाबू द्वारा नारियल फोड़ अगरबत्ती जला कंपनी में एथेनॉल का निर्माण शुरू करा दिया गया। जहां कंपनी में 1 लाख 20 हजार लीटर प्रतिदिन एथेनॉल का निर्माण प्रतिदिन होगा।

इस आशय की पुष्टि करते उद्योग पति सह कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी में एथेनॉल निर्माण का ट्रायल लेकर शुरू कर दिया गया है। जहां बाद में कंपनी का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। ज्ञात हो कि एथेनॉल कंपनी के निर्माण के लिए बियाडा से 200 एकड़ की भूमि 90 साल तक के लिए लीज पर ली गई है। जहां कम्पनी का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा था।

नावानगर में इस एथेनॉल कंपनी का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से 2000 से 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा। दरअसल जिले में मुख्य रूप से धान और मक्का की बंपर पैदावार होती है। जहां कंपनी में एथेनॉल का निर्माण शुरू हो जाने से चावल और मक्का इन फसलों की मांग बढ़ेगी। जिससे किसानों को इसका बंपर लाभ मिलेगा।

इस एथेनॉल कंपनी के शुरू हो जाने से कंपनी में मुख्य रूप से चावल के टूटे दाने और मक्का से एथेनॉल निर्माण करने की योजना से किसानों की खपत बढ़ने से आय बढ़ेगी। और अनेक प्रकार के रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। आगे अजय सिंह ने बताया कि कंपनी के निर्माण कार्य में कंपनी के अधिकारियों सहित कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

नारियल फोड़ अगरबत्ती जला एथेनॉल का निर्माण शुरू कराने के दौरान भगवान विश्वकर्मा सहित अन्य पूज्य देवी देवताओं को लड्डू से भोग लगा, आरती जला वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ट्रायल का कार्य शुरू किया गया। जहां ट्रायल की समाप्ति के बाद लड्डू और प्रसाद वितरण किया गया।

मौके पर कम्पनी के जीएम अजीत शाही, एजीएम अमरेश पाण्डेय, एजीएम एचआर मैनेजर संजीव सिंह,सीनियर सेफ्टी मैनेजर संजीव मिश्रा सहित कम्पनी के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *