भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 पार का संदेश लेकर आया हूं : मिथिलेश तिवारी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

धनसोई में एनडीए द्वारा आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन में कार्यकर्ताओं व समर्थकांे की रहीं भीड़

राजपुर/धनसोई। बक्सर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत राजपुर विधानसभा के धनसोई में एनडीए द्वारा आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह तथा मंच संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने किया।

विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित भाजपा के बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहां कि मैं बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 पार का संदेश लेकर आया हूं।

श्री तिवारी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहां कि आपने तो 2005 से पहले वाला बिहार भूला नहीं होगा, जब प्रतिदीन अपहरण, हत्या, लूट, भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर था। श्री तिवारी ने कहां कि लालू जी के युवराज ने ऐसा कौन सा कार्य किया था, जो बाल्यवस्था में ही हजारों करोड़ रूपए के संपति के मालिक हो गए।

- Advertisement -

श्री तिवारी ने कहां बिहार ने भारत सहित पूरे विश्व को बहुत कुछ दिया है, लेकिन लालू जी ने बिहार को क्या नाम दिलवाया, ये आप सभी जानते हैं। श्री तिवारी ने कहा कि 2014 से पहले बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी, आप सभी जानते हैं। कब बिजली आई कब चली गईं पता भी नही चलता था, लेकिन जब 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनंे तो बिजली कंपनियां घर घर आकर कनेक्शन दे गई और अब बिजली लगभग 22 घंटे रह रही ही.

श्री तिवारी ने कहां कि अब भारत बदल गया है, जो लोग खुद को राजा समझते हैं। वे सुन ले कि अब राजा के घर राजा पैदा नहीं होता, बल्कि अब किसी भी गरीब के घर राजा पैदा हो जाता है। श्री तिवारी ने कहा कि ये आइएनडीआइ गठबंधन वाले के पास तो दुल्हा ही नही है। उनलोगो ने केवल इस लिए गठबंधन किया है कि जो गरीबों का मसीहा है।

सबको एक साथ लेकर चलने वाला इनके आंखों में खटक रहे हैं, ये चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी जी को भारत की गद्दी से हटा दें और 1-1 साल का स्वघोषित प्रधानमंत्री बनकर भारत के पैसों को लूट कर खुद की तिजोरी भर लें। बाहरी भीतरी के बात पर श्री तिवारी ने कहां कि रोहिणी आचार्या की तो शादी सिंगापुर में हो गईं है, वो सारण से चुनाव लड़ रहीं तो वो बाहरी नही है ?

श्री तिवारी ने कहां कि ये विश्वामित्र की धरती है और इसे बक्सर की जनता भ्रष्टाचारीयों के हवाले नही करेगी। क्योंकि बक्सर पुण्य भूमि है और यहां बुरी आत्माओं का निवास नही होगा। इसका परिणाम 4 जून को पता चल जायेगा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने अपनें संबोधन में कहां कि जब बक्सर सहित पूरे भारत से एनडीए गठबंधन 400 सीट लाएगी।

जब महाभारत में पांडवो को कौरव नही रोक पाए थे, तो इस कलयुग में महागठबंधन क्या चीज है। उन्होंने ने कहां कि धारा 370, राम मन्दिर, एनआरसी, फ्री राशन, हर हर गैस सिलेंडर, घर के साथ हर खेत में बिजली, हर वर्ष 6000 रूपया किसान सम्मान निधि योजना देने का काम कोई किया है, तो वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं तब ही सम्भव है।

सभा को संबोधित करने वालों में जदयू के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, हम जिलाध्यक्ष बलराम कुशवाहा, रालोसपा जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह ने एक स्वर से एनडीए गठबंधन के नेता मिथलेश तिवारी को बक्सर लोकसभा सीट से भारी बहुमत से विजयी बनाकर भेंजने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बक्सर लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, राजीव सिंह, मनोज कुमार पांडेय, संत कुमार सिंह, महामंत्री निर्भय राय, पूनम रविदास, जय प्रकाश राय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, सौरभ तिवारी जिलाध्यक्ष भाजयुमो, इंदु देवी, सुधा गुप्ता, धनंजय राय, राजेन्द्र सिंह मुखिया, विंध्याचल पाठक, प्रफुल्ल तिवारी, मंडल अध्यक्ष विराट राय, शंकर केशरी, लखन मल्होत्रा, गोबिंद सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, संध्या पांडेय लोकसभा सह संयोजक लाभार्थी संपर्क तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहंे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें