भारत एथेनाल कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने की मानवता की पेश की मिसाल, युवक की बचाई जान
नावानगर। भारत एथेनाल कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह पटना-बक्सर अपने कंपनी में जाने के क्रम में भोजपुर जिले के कारीसाथ के पास सड़क किनारे पूरी तरह से जलकर जख्मी हुए तड़पते युवक की जान बचाकर मानवता का मिशाल कायम किया है।
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय सिंह अपने सुरक्षा गार्ड व ड्राइवर के साथ अपने निजी वाहन से पटना से बक्सर जा रहे थे कि आरा से 15 किमी लगभग बक्सर की तरफ कारीसाथ के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति पूरी तरह जलकर जख्मी अवस्था में तड़पता हुआ दिखाई दिया। जो बिजली के 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया था। जिसके कारण उसके पूरे शरीर में करंट लगने से जख्मी हो गया था।
सड़क किनारे ग्रामीणों के भीड़ लगे हुए थे। युवक जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। जहां उसका कमर सहित अन्य हाथ पैर जलने के कारण खून निकल रहे थे। जहां अजय सिंह ग्रामीणों व अपने निजी गार्डों के मदद से टेंपो रोक कर इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेजा। जहां युवक की जान बची। सीएमडी अजय सिंह ने बताया कि अगर हम सही समय पर गाड़ी को रोककर तड़पते युवक को नहीं उठाता, हो हल्ला नही करता।
ग्रामीणों की मदद से अस्पताल नहीं भेजवाता तो युवक की जान चली जाती। युवक की जान बचाकर एक तरफ अजय सिंह मानवता की मिशाल कायम किया, तो दूसरी तरफ युवक को नई जिंदगी दे एक मां के संतान को बचाया। घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने अजय सिंह को भगवान का अवतार बताए और उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया।