भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में हुआ सम्मान सभा का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव : श्री राज अनुमंडल डुमराव के जनता के बीच राज करते हुए अपने शासनकाल में जनता के हितैषी के रूप में पहचान बनाने में सफल रहे. वह एक नेक दिल, भद्र, उच्च पदाधिकारी होने के बावजूद सरल स्वभाव के प्रतिभावान अधिकारी बन अपनी अमिट छाप यहां छोड़ गए. उक्त बातें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक और जिला उपशाखा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ बालेश्वर सिंह की है, जो स्थानांतरित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सम्मान सभा में बोलते हुए यह विचार रखें.

सम्मान सभा का आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में हुआ. सम्मान सभा में बोलते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने उनके साथ बिताए शासनकाल को स्वर्णिम बताया. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि ऐसे पदाधिकारी के साथ कार्य करने का सुखद अनुभव उनके पास है. विभाग के दिशा-निर्देश का पालन करने में एक सफल पदाधिकारी के सभी गुण इनके अंदर समाहित है. ऐसे पदाधिकारी जिला नहीं देश स्तर पर पहचान बनाने में सफल एक दिन निश्चित होंगे.

मंच संचालन का दायित्व डॉ मनीष कुमार शशि निभा रहे थे. उन्होंने ऐसे पदाधिकारी को पाकर खुशी की बातों को साझा किया. संस्थान के कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि संस्थान के कार्यक्रम में अपने व्यस्ततम समय का कुछ हिस्सा देते रहे हैं, पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध का सजीव उदाहरण विगत कंबल वितरण और संस्थान के अन्य कार्यक्रमों में इनकी उपस्थिति से दिखा. संस्थान के पूर्व सचिव मोहन गुप्ता शत्रुघ्न ने बताया कि हमेशा श्री राज जनता की सेवा में लगे रहते थे. ऐसे पदाधिकारी को पाकर विभाग भी गौरवान्वित महसूस कर रहा होगा.

रक्षा सिंह ने भी उनके कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक विनीता सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. संस्थान के सचिव ने फूल, बुके, शाल, डायरी, प्रसिद्ध रचनाकार की पुस्तकों को उपहार स्वरूप प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना संस्थान की तरफ से की. मात्र 20 महीने के कार्यकाल में तेजतर्रार और मेहनती पदाधिकारी के रूप में इनकी ख्याति जिला स्तर पर है रही. सम्मान सभा में मोहन चौधरी, शुभम सिंह, रघुनाथ मिश्रा, वंशीधर मिश्रा, सुरेंद्र राय, उमेश प्रसाद, रिंकू कश्यप, शारदा देवी, अजय प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के कोषाध्यक्ष ने की.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें