भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी, दुर्गेश सिंह को नए दायित्व मिलने के बाद डुमरांव में प्रथम आगमन पर अभिनंदन व स्वागत
डुमरांव. भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी, डुमरांव की मिट्टी के लाल दुर्गेश सिंह को नए दायित्व मिलने के बाद प्रथम आगमन पर अभिनंदन व स्वागत समारोह का कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद धनंजय कुमार पांडेय और संचालन मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुर्गेश सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष भोला सिंह, शीला त्रिवेदी कार्यक्रम के संयोजक भाजपा युवा नेता अभिनंदन मिश्रा, डुमरांव नगर अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा, विमलेश सिंह, जिला महामंत्री मनोज पांडेय, भाजपा युवा नेता अक्षय ओझा नवीन निश्चल चतुर्वेदी, अनुराग श्रीवास्तव, श्याम नारायण सिंह, बबलू पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जिलाध्यक्ष भोला सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने नए आयाम को हासिल किया, इसे तमाम युवाओं को सीख लेने की जरूरत है. बिहार भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी दुर्गेश सिंह ने अपने संबोधन में सारे केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहें योजनाओं का चर्चा विस्तार से किया. सारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने तथा हर लोगों को प्रेरित करने के लिए युवाओं से आग्रह किया.
मुख्य अतिथि ने इस स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी एक-एक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए अंत में बिहार भाजपा के नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहां की भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो गांव से आने वाले सामान्य कार्यकर्ता को भी पार्टी के प्रति समर्पित होकर पूछा है.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन धनंजय पाण्डेय ने किया. मौके पर अरविंद पासवान, संतोष मिश्रा, अर्जुन सिंह, विमलेश सिंह, चंदन सिंह, सोनू पांडेय, दिनेश तिवारी, मल्लिकार्जुन राय, दिनेश, हरे राम गुप्ता, रोहित कलवार सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें.